कोरोना काल में मतदाताओं से सम्पर्क के लिये टेक्नालोजी अपनायेगी भाजपा।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 4 September, 2020 19:21
- 2312

Prakash prabhaw news
सोसल डिस्टेंसिंग के साथ भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक बैठक आयोजित
कोरोना काल में मतदाताओं से सम्पर्क के लिये टेक्नालोजी अपनायेगी भाजपा।
अब प्रत्येक बूथ स्तर पर वाट्सअप ग्रुप बना कर अपनी नीतियों का प्रसार करेगी भाजपा।
विशाल अवस्थी बहराइच
मिहींपुरवा/बहराइच- कोविड-19 के कारण लम्बे अंतराल के बाद आज बलहा विधानसभा के मण्डल मिहींपुरवा,उर्रा व गायघाट की सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में संगठन हित पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रत्येक मण्डल में बूथ स्तर पर वाट्सअप ग्रुप बनाने की कार्ययोजना बनाई गयी बैठक को जिलामंत्री वीरचन्द वर्मा व विधानसभा संयोजक योगेश प्रताप सिंह ने सम्बोधित किया बैठक में बोलते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता अनुशासित, संगठित और संगठन के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने वाला है चूंकि वैश्विक महामारी कोरोना काल में सामूहिक बैठक करना सुरक्षित नहीं था इस लिए संगठन द्वारा आवश्यकतानुसार वर्चुअल बैठकों का आयोजन किया जाता रहा है आयोजित बैठक में मास्क सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए सामाजिक दूरी का भी पालन किया गया बैठक में जिला प्रतिनिधि उदयराज सिंह,जिला प्रतिनिधि विक्रम सिंह,सुभाष वर्मा,मण्डल अध्यक्ष मिहींपुरवा शिवेन्द्र प्रताप सिंह,महामँत्री विमल पोरवाल,उपाध्यक्ष आकाश मदेशिया मण्डल अध्यक्ष उर्रा बलराम मौर्य,मण्डल अध्यक्ष गायघाट तिलकराम राजपूत,दिनेश पाण्डेय सहित तीनो मण्डल के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता व सभी सेक्टर अध्यक्ष उपस्थित रहे ।
Comments