केन्स पब्लिक स्कूल मूरतगंज में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 28 January, 2025 15:59
- 91

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
केन्स पब्लिक स्कूल मूरतगंज में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
कौशांम्बी। केन्स पब्लिक स्कूल मूरतगंज में 76वा गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया है। विद्यालय के प्रबंधिका श्रीमती शशि साहू ने ध्वजारोहण किया और देश के आजादी में बलिदान देने वाले वीर जवानों के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए उनके योगदान की चर्चा की है। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया, और गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि एकता अखंडता के साथ साथ राष्ट्रीय पर्व की झलक दिखाई दिया। पर्व हमें देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की प्रेरणा देते हैं। विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर गणतंत्र दिवस की शोभा बढ़ाई गई। इस मौके पर बृजेश साहू (प्रबंध समिति के अध्यक्ष), विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार, उप प्रधानाचार्य गणेश जोशी, सह अध्यापक अशोक त्रिपाठी, सह अध्यापक सुजीत विश्वकर्मा, सह अध्यापक गणेश श्रीवास्तव, सह अध्यापक रविकांत साहू, सह अध्यापिका राखी साहू, शिक्षिकाएं और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
Comments