केन्स पब्लिक स्कूल में भव्य फेयरवेल समारोह, सीनियर छात्रों को दी गई यादगार विदाई
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 11 February, 2025 12:15
- 160

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
केन्स पब्लिक स्कूल में भव्य फेयरवेल समारोह, सीनियर छात्रों को दी गई यादगार विदाई
कौशाम्बी। केन्स पब्लिक स्कूल मूरतगंज कौशाम्बी में कक्षा 10 के छात्रों के लिए आज एक भव्य फेयरवेल समारोह स्कूल परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन की शुरुआत संस्थान के चेयरमैन बृजेश गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई कक्षा 9 के छात्रों ने अपने सीनियर साथियों को यादगार विदाई देने के लिए म्यूजिकल चेयर, नृत्य, संगीत और गेम्स जैसे मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों ने अपने शिक्षकों और जूनियर्स के साथ बिताए गए अनमोल पलों को याद किया और अपनी भावनाओं को साझा किया।
इस अवसर पर चेयरमैन बृजेश गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विदाई केवल एक अंत नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत होती है। आप सभी ने केन्स परिवार में वर्षों तक शिक्षा प्राप्त की है और अब समय आ गया है कि आप अपने सपनों को साकार करने के लिए उड़ान भरें। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने भी छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और उन्हें नैतिक मूल्यों और अनुशासन के महत्व पर बल देने की प्रेरणा दी।
विद्यालय परिवार ने सभी 10वीं कक्षा के छात्रों को यादगार उपहार देकर विदा किया। छात्रों ने इस अवसर को भावनात्मक और उत्साहपूर्ण रूप में मनाया और विद्यालय के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। यह फेयरवेल समारोह केन्स पब्लिक स्कूल के इतिहास में एक यादगार आयोजन बन गया, जिसमें हर कोई भावनाओं से सराबोर था। इस अवसर पर बृजेश गुप्ता (चेयरमैन), दिनेश कुमार (प्रधानाचार्य), गणेश जोशी (उप प्रधानाचार्य), रविकांत साहू, राखी साहू, सुजीत विश्वकर्मा, अशोक त्रिपाठी, गणेश श्रीवास्तव, जितेंद्र मिश्रा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Comments