कलयुगी बहू के आतंक से सास ससुर परेशान
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 12 January, 2024 11:21
- 1010

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
बलिया, उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट - संजय राय
कलयुगी बहू के आतंक से सास ससुर परेशान
- एक माह के बच्चे को भी जान से मारने की दे रही धमकी
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया जनपद के नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत नरही गांव में पीड़ित गुलाबचंद राम ने अपने ही कलयुगी बहू द्वारा आए दिन लगातार मारपीट करने के साथ ही एक माह के बच्चे को भी जान से मारने का आरोप लगाया है।
पीड़ित ने थाना अध्यक्ष नरही को पत्र सौंपते हुए बताया कि बहु संगीता देवी ने अपनी मां राधिका देवी ,पिता लल्लन राम ,भाई छोटू उर्फ़ सत्यनारायण, रमेश राम व उसकी पत्नी बिंदु देवी ,मामा राजेंद्र प्रसाद पुत्र राजबली तथा उनकी पत्नी घर पर आकर मारपीट कर चोटिल कर दिया गया है।
बताया कि प्रवीणा राय पत्नी कलिंद्र राय तथा सहेंद्र राम पुत्र शिव मूरत राम, दिनेश पुत्र शिवमूरत द्वारा साजिश के तहत मारपीट कर हमारे बेटी की मंगलसूत्र भी छीन लिया। थाना अध्यक्ष नरही पन्ने लाल सरोज ने मामले को संज्ञान में लेते हुए छानबीन में जुट गए हैं।
Comments