क्या आप जानते है 'हिन्दू गौरव दिवस' में किसके लिए गूँजता रहा 'बाबूजी अमर रहें' का नारा
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 21 August, 2024 19:12
- 573
PPN NEWS
रिपोर्ट, आलोक कुमार सिंह
लखनऊ, 21 अगस्त। लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह (kalyan singh) की तृतीय पुण्यतिथि को 'हिन्दू गौरव दिवस' के रूप में मनाया गया। यहाँ पहुंचे लोगों के हुजूम के 'गर्व से कहो, हम हिन्दू हैं' और 'बाबूजी अमर रहें'; के नारों से पूरा पांडाल गूँजता रहा।
भारी बारिश के बीच कार्यक्रम स्थल पहुंची जनता, वक्ताओं के एक-एक शब्द को बहुत ध्यान से सुन रही थी। कभी वह उत्साहित भाव से तालियां बजाकर वक्ताओं की हौसला-आफजाई कर रही थी तो कभी बाबूजी के संघर्षों को सुनकर उनका मन भावुक हो रहा था। यहाँ आया एक-एक व्यक्ति, वक्ताओं के एक-एक शब्द को सहेजने को आतुर दिखा।
जननायक कल्याण सिंह के राष्ट्रवाद, सांस्कृतिक एकता और श्रीराम मंदिर निर्माण के रास्तों में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने सम्बन्धी संघर्ष को सुनकर मानो उनका मनोबल सातवें आसमान चढ़ गया। पूरा पांडाल 'गर्व से कहो, हम हिन्दू हैं', 'जब तक सूरज चांद रहेगा, बाबूजी तेरा नाम अमर रहेगा' जैसे नारों से गूँजने लगा।
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और पूर्व सांसद राजवीर सिंह द्वारा योगी आदित्यनाथ का स्वागत करने के साथ ही कार्यक्रम गतिमान हुआ। इस दौरान राजवीर सिंह ने सीएम योगी को सम्बोधित करते हुए कहा कि 'हिन्दुओं के गौरव स्व. बाबूजी की श्रद्धांजलि सभा में हिन्दू सम्राट योगी का आना, मानो भगवान श्रीराम की इच्छा रही।'
पिछडों का मसीहा बताने वालों ने बाबूजी के दिवंगत होने पर उनके लिए एक शब्द भी नहीं बोला: योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहाँ आये लोगों से बाबूजी के संघर्षों को साझा तो किया ही, हिन्दू समाज के खिलाफ चल रहे संघर्षों के प्रति सावधान भी किया। उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह का जीवन भारतीयता के लिए समर्पित रहा। उन्होंने मूल्यों की राजनीति की। अपने ऊपर कभी स्वार्थ को हाबी नहीं होने दिया। जीवन भर सिद्धांतों का पालन किया।
गाँव-गरीब, दलितों और पिछड़ों की चिंता की, लेकिन दूसरी ओर खुद को पिछडों का मसीहा बताने वालों ने बाबूजी के दिवंगत होने पर उनके लिए एक शब्द भी नहीं बोला। इसके उलट वे एक माफिया की मौत पर फातिहा पढ़ने उसके घर तक पहुंचे। यह एक ऐसा माफिया था, जिसके हाथ सैकड़ों हिन्दुओं के खून से रंगा था। योगी ने लोगों को हिन्दू हितैषी का अर्थ भी समझाया। उन्होंने कहा, 'हिन्दू, भारत की एकता और एकात्मता का द्योतक है। जब हम जाति के नाम पर विभाजित होंगे, तब देश संकट में आ जाएगा। हमें एकात्म भाव से कार्य करते रहना है। हिन्दू समाज को तोड़ने का षड्यंत्र चल रहा है।'
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदू गौरव दिवस में पधारे सभी सम्मानित जनों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी गौरवशाली बना दिया। श्रद्धेय स्व. कल्याण सिंह 'बाबूजी' की स्मृति को नमन करने के लिए आप सभी का आना हमारे लिए अत्यंत भावुक क्षण रहा। आपकी सहभागिता और समर्थन से इस आयोजन की गरिमा बहुत अधिक बढ़ गयी।
Comments