कोखराज पुलिस ने सकाढा तिराहा चेक पोस्ट पर वाहनों को किया चेक
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 9 January, 2025 17:09
- 253

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
कोखराज पुलिस ने सकाढा तिराहा चेक पोस्ट पर वाहनों को किया चेक
कौशाम्बी। महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज के लिए बनाए गए सकाढा चेक पोस्ट पर कोखराज थाना पुलिस ने पुलिस टीम के साथ बुधवार को वाहनों की चेकिंग की है।
बताते चलें कि महाकुंभ मेला की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सकाढा में पुलिस की अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है जहां पर गुजरने वाले वाहनों की पूरे दिन पुलिस के जवान चेकिंग कर रहे हैं और वाहनों की चेकिंग के बाद ही अस्थाई पुलिस चौकी से वाहनों को प्रयागराज के लिए जाने दिया जाता है। कोखराज थाना क्षेत्र के तिराहे में वाहनों की चेकिंग अभियान में सभी चार पहिया वाहन की चेकिंग पुलिस ने की व बड़े वाहनों को डायवर्जन रूट से जाने का आदेश दिया गया। इस मौके पर यातायात प्रभारी व कोखराज कोतवाल चन्द्र भूषण मौर्य अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे।
Comments