चार माह पहले हुई दस साल के बच्चे के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा दो नाबालिक आरोपी गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 February, 2021 10:11
- 2033

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट, विक्रम पांडे
नोएडा
चार माह पहले हुई दस साल के बच्चे के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा दो नाबालिक आरोपी गिरफ्तार कुकर्म का विरोध करने पर की थी हत्या
कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने सर्फाबाद गांव में चार माह पहले हुई दस साल के बच्चे के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए दो नाबालिक आरोपियो को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने मृतक लड़के के साथ कुकर्म किया था। जिसकी शिकायत करने धमकी देने पर आरोपियों रस्सी से गला दबाकर बच्चे को मौत के घाट उतारा था। उन्होंने शव को कपड़े से ढककर उसके ऊपर मिट्टी और ईंटें रखकर शव को छिपा दिया था। दो नाबालिगों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त ने 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
नोएडा के सेक्टर-73 स्थित सर्फाबाद गांव में किराये के मकान में परिवार का 10 साल का बच्चा पिछले साल 11 अक्तूबर को घर के बाहर खेलते समय गायब हो गया था। काफी तलाश करने के बाद भी जब उसकी जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने सेक्टर-49 थाना पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस के काफी तलाश करने के बावजूद लड़का नहीं मिला। 18 अक्तूबर को बच्चे का शव ईंटों के नीचे दबा मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था जिसकी रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता नहीं चल सका था। इसके बाद पुलिस ने अपहरण की एफआईआर में हत्या की धारा को भी तरमीम कर दिया गया था।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस के लिए ये वारदात ब्लाइंड मर्डर था इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीम लगातार जांच कर रही थीं। पुलिस घटना के खुलासे के लिए लगभग 100 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ भी कर चुकी थी। इसके अलावा आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाली गई। लेकिन कोई सुराख नहीं मिला। तब पुलिस ने मृतक साथियो को टटोलना शुरू किया तो पता चला मृतक बच्चे उसके 13 और 14 साल के साथियो के साथ अंतिम बार देखा गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों आरोपी घटना वाले दिन बच्चे को सर्फाबाद में ही निर्माणधीन मकान में लेकर गए थे। इसके बाद उन्होंने बच्चे के साथ दुराचार किया। जब उसने इसका विरोध किया और अपने घर बताने की बात कही तो उन्होंने बच्चे की रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। उन्होंने शव को कपड़े से ढककर उसके ऊपर मिट्टी और ईंटें रखकर शव को छिपा दिया था।
Comments