कच्चे मकान की छत गिरी , दो बच्चों की मौत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 11 July, 2023 07:31
- 885

PPN NEWS
हापुड़
कच्चे मकान की छत गिरी दो बच्चों की मौत
हापुड़ से है जहां लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के चलते आज धौलाना थाना क्षेत्र के शौलाना गांव में एक हादसा हो गया जिसमें दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई।
सुबह से लगातार बारिश हो रही है और इसी के चलते सोलाना गांव में एक कच्चे मकान की छत भरभरा कर गिर गई। छत के नीचे 5 मासूम बच्चियां बैठी थी बच्चियों के ऊपर मकान का मलबा गिर गया जिसके चलते पांचों बच्चियां मलबे में दब गई।
मौके पर मौजूद लोग छत गिरते ही मकान की तरफ दौड़े जहां सभी बच्चियों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने दो बच्चियों को मृत घोषित कर दिया वही तीन बच्चियों का अस्पताल में इलाज जारी है।
सूचना के बाद पुलिस के साथ एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने कहा है कि परिवार की हर संभव मदद की जाएगी एसडीएम ने कहा कि दैवीय आपदा के तहत परिवार को आर्थिक रूप से भी मदद की जाएगी।
Comments