बलिया में हुई पत्रकार की हत्या, प्रभारी निरीक्षक निलंबन के साथ ही 6 हुए गिरफ्तार,

बलिया में हुई पत्रकार की हत्या, प्रभारी निरीक्षक निलंबन के साथ ही 6 हुए गिरफ्तार,

crime news, apradh samachar, 

prakash prabhaw news,

बलिया, २५.०८.२०२० 

ब्यूरो रिपोर्ट 

बलिया में हुई पत्रकार की हत्या, प्रभारी निरीक्षक निलंबन के साथ ही 6 हुए गिरफ्तार, 

उत्तर प्रदेश (uttar pradesh)  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath)  की सख्ती के बावजूद भी अपराध बढ़ता ही जा रहा है।  सोमवार देर शाम को बलिया (baliya) के फेफना थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पत्रकार रतन सिंह (Ratan Singh) को बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी।  इसमें 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को पत्रकार रतन सिंह को बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। सोमवार को देर शाम को रतन सिंह अपने मित्र के घर से लौट रहे थे कि रास्ते में बदमाशों ने रतन सिंह का पीछा करना शुरू कर दिया। उसी समय अपनी जान बचाने के लिए पत्रकार ने गांव के प्रधान के घर मे जाकर जान बचाने की कोशिश की, पर बदमाशों ने दौड़ाकर गोली मार दी। गोली लगते ही पत्रकार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया हैं।  इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस घटना के तुरंत बाद बलिया पुलिस ने फेफना के प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। बलिया पुलिस ने बताया कि इस मामले में नामजद 10 आरोपियों में से 6 को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना का कारण पिछले साल 26 दिसंबर को दोनों पक्षों में हुई मारपीट है।  

मामले की गंभीरता को देखता हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक रतन सिंह के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है साथ ही आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। सूत्रों की माने तो हो सकता है कि परिवार के एक सदस्य को रोजगार मिलेगा। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *