समाजसेवी मुकेश मिश्र ने किया जनसम्पर्क

समाजसेवी मुकेश मिश्र ने किया जनसम्पर्क

PPN NEWS


प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा


समाजसेवी मुकेश मिश्र ने किया जनसम्पर्क


--जिलापंचायत सदस्य पद पर उम्मीदवारी निश्चित


लालगंज, प्रतापगढ़।लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ से जुड़े छात्रनेता एवं समाजसेवी डॉ मुकेश मिश्र ने क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क करते हुए अपनी दावेदारी जिलापंचायत सदस्य पद पर सुनिश्चित की है। अंचल के बेलहा में पंकज मिश्र,सरायजगत में रवि शुक्ला,देवापुर,केशवपुर,खजुरी सहित बाजार में भी  मुकेश मिश्र ने लोगों से मिलकर हाल चाल जाना और कोरोना काल मे एहतियात बरतने की सलाह दी।सम्पर्क के दौरान उन्होंने बताया कि वे समाज मे अपने घर के लोगों के बीच रहके उनके सुख दुख में सहभागी बनना चाहते हैं इसीलिए इस चुनाव में उतरने का मन बनाया है।डॉ मुकेश ने स्पष्ट किया कि उन्हें बेहद अफसोस होता है जब किसी गरीब लाचार व्यक्ति की बात बिना किसी मध्यस्थ के नही सुनी जाती अथवा कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने के व्यक्ति थक जाता है लेकिन उसे न्याय नही मिलता।हर पात्र व्यक्ति को न्याय और उसका हक दिलाना ही पहली प्राथमिकता होगी।सम्पर्क के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने खजुरी में सर्वेश कुमार जी के यहां आयोजित सुंदरकांड के में प्रसाद ग्रहण किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *