जरूरत मंद ग्रामीणों को नही मिल रहे शौचालय व आवास।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 6 October, 2020 21:44
- 1857

जरूरत मंद ग्रामीणों को नही मिल रहे शौचालय व आवास।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला की ग्राम पंचायत शंकरपुर गांव में महिलाओ ने मीडिया के माध्यम से सरकार से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की मांग कर अपनी समस्या को मीडिया के सामने रखा। और ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारियों से ग्राम पंचायत शंकरपुर , ककरहिया गांव में जररूत मंद गरीब पात्र लोगो ने बताया कि मेरे गांव में गरीब लोगो की जांचकर ही पात्र लोगो प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास दिए जाएं। और सरकार के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय ग्रामीणों को दिए जा रहे है। और जो पात्र लोग शौचालय का लाभ प्राप्त करने से बच गए । इस लिए ग्रामीणों ने सरकार से स्वच्छ शौचालय सहित ग्रामीण आवास की भी मांग की है।
रिपोर्ट ब्यूरोचीफ मनोज कुमार सीतापुर।
Comments