यूपी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हजारों की संख्या में स्मार्ट मीटर बंद हो जाने से उपभोक्ताओं को हुई परेशानी के लिए निजी कंपनियां जिम्मेदार

यूपी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हजारों की संख्या में स्मार्ट मीटर  बंद हो जाने से उपभोक्ताओं को हुई परेशानी  के लिए निजी कंपनियां जिम्मेदार

Prakash Prabhaw News

यूपी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हजारों की संख्या में स्मार्ट मीटर  बंद हो जाने से उपभोक्ताओं को हुई परेशानी  के लिए निजी कंपनियां जिम्मेदार


लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ का कहना है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हजारों की संख्या में उपभोक्ताओं के घर पर लगे स्मार्ट मीटर अचानक बंद हो जाने से उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति ठप हो गई और प्रदेश भर में विद्युत उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं की भारी भीड़ एकत्र हो गई जिसे संभालने में विद्युत अभियंताओं और कर्मचारियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

इतने बड़े पैमाने पर हुई बिजली ट्रिपिंग के लिए स्मार्ट मीटरिंग का काम देखने वाली निजी कंपनी को जिम्मेदार ठहराते हुए उप्र राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ने सारे मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष तकनीकी जांच कराने की मांग की है।

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ के अध्यक्ष वीपी सिंह एवं महासचिव प्रभात सिंह ने आज यहां जारी बयान में बताया की जीनस कंपनी के 90% से अधिक स्मार्ट मीटर आज सॉफ्टवेयर की तकनीकी गड़बड़ी के चलते अचानक ठप हो गए ।उन्होंने बताया की स्मार्ट मीटर के सरवर की देखरेख का काम निजी कंपनी एल एन्ड टी और ई ई एस एल के पास है।

उन्होंने बताया कि पावर कारपोरेशन के अभियंताओं के पास ट्रिपिंग हो जाने के बाद जोड़ने का अधिकार नहीं है ऐसे में ट्रिपिंग का और उसके बाद आपूर्ति बहाल ना होने की सारी जिम्मेदारी निजी कंपनियों की है। उन्होंने कहा की निजीकरण से उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानियों की यह एक छोटी झांकी है। उन्होंने सारे प्रकरण की  उच्च स्तरीय तकनीकी जांच कराने एवं निजी कंपनियों के करार रद्द करने की मांग की है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *