ज्ञानवापी फैसले को लेकर चायल सीओ एवम थाना प्रभारी सराय अकिल ने किया फ्लैग मार्च
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 2 February, 2024 20:09
- 417

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
ज्ञानवापी फैसले को लेकर चायल सीओ एवम थाना प्रभारी सराय अकिल ने किया फ्लैग मार्च
कौशाम्बी। चायल सीओ एवम थाना प्रभारी सराय अकिल विनीत सिंह ने ज्ञानवापी के फैसले को लेकर फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च थाना सराय अकिल से शुरू हो कर आदर्श इण्टर कालेज के सामने से गुजरते हुए फकीराबाद हनुमान मंदिर से गांव के अंदर बनी मस्जिद के पास से हो कर वापस सराय अकिल कोतवाली में समाप्त किया गया। थाना प्रभारी विनीत सिंह ने मस्जिद के पास पहुंच कर लोगो से बातचीत कर शांति-ब्वस्था बनाए रखने की अपील किया। थाना प्रभारी विनीत सिंह ने कहा आप लोग अफवाह पर ध्यान न दे। असुविधा होने पर अराजक तत्वों के लोगो की जानकारी पुलिस को तुरंत दे। पुलिस अराजक तत्वों पर कठोर करवाई करेगी, अगर किसी प्रकार की आप लोगो को शंका होती है तो तत्काल थाने को सूचित करे। इस दौरान सीओ चायल थाना प्रभारी सराय अकिल विनीत सिंह एवम दर्जनों पुलिस बल के जवान उपस्थित रहे।
Comments