ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा की पत्नी, एमएलसी ‘रामलली’ अचानक लापता, कई जिलों में हड़कंप
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 14 August, 2020 10:29
- 1504

prakash prabhaw news
भदोही
ज्ञानपुर बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की पत्नी, एमएलसी ‘रामलली’ अचानक लापता, कई जिलों में हड़कंप
भदोही जिले के ज्ञानपुुर विधायक विजय मिश्र की एमएलसी पत्नी रामलली मिश्र के प्रयागराज के जार्जटाउन इलाके से लापता होने की सूचना उनके गनर ने मीरजापुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिले के आला अधिकारी भी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
भदोही से विधायक विजय मिश्र की पत्नी रामलली मिश्रा मीरजापुर-सोनभद्र से एमएलसी हैं। ऐसे में उन्हें सुरक्षा के मद्देनजर यहां मीरजापुर से ही गनर दिया गया है। गुरुवार की देर शाम प्रयागराज के जार्जटाउन इलाके से एमएलसी रामलली मिश्रा के गनर ईश्वर चंद ने मीरजापुर के आरआई को फोन कर एमएलसी के लापता होने की सूचना दी। इसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
आरआई गोरखनाथ सिंह ने बताया कि जार्ज टाउन थाने के पास से उनके गनर ईश्वर चंद ने फोन किया और कहा कि ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र की पत्नी एमएलसी रामलली मिश्र लापता हो गई हैं। अब उसे समझ में नहीं आ रहा कि वह क्या करे। आरआइ गोरखनाथ सिंह ने गनर से कहा कि इसकी शिकायत वह जार्ज टाउन थाने में दर्ज करा दे। इसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह के पास भी पहुंचा। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले से उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। साथ इसकी सूचना भदोही जिले के डीएम व एसपी को भी दी गई है।
Comments