जनवरी 30 को विधान परिषद की 12 सीटें हो जाएगी खाली जाने सियासी समीकरण ।
- Posted By: Abbas
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 4 January, 2021 14:41
- 2709

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :04/01/2021
लखनऊ. जनवरी के सर्द मौसम में अगले हफ्ते एक बड़ा राजनीतिक तूफान यूपी में दस्तक देने वाला है असल में विधानपरिषद की 12 सीटें 30 जनवरी को खाली हो रही हैं। विधानपरिषद सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हर हाल में शुक्रवार से पहले इसकी अधिसूचना चुनाव आयोग जारी कर देगा वैसे तो विधानसभा क्षेत्र की सीटों पर आपसी सहमति से चुनाव बिना हो-हल्ला के हो जाया करते हैं लेकिन, इन 12 सीटों में से 1 सीट को लेकर राजनीतिक दलों के बीच नूरा कुश्ती देखने को मिल सकती है जिन सीटों पर चुनाव होने जा रहा है उसमें विधायक ही वोट करेंगे।
भाजपा के विधायकों की जितनी संख्या है उसके आधार पर पार्टी को 12 में से लगभग 10 सीटें आराम से मिल सकेंगी 1 सीट सपा की भी पक्की है यानी 11 सीटों पर कोई लड़ाई है ही नहीं अब बची 12वीं सीट इस सीट को लेकर ही जंग हो सकती है ऐसा इस लिए कहा जा रहा है क्योंकि अपनी- अपनी सीटें निकाल लेने के बावजूद सपा और भाजपा के पास सरप्लस वोट बचेंगे इसके अलावा बसपा, कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों के वोट भी बचे रहेंगे अब इन वोटों को जोड़कर एक सीट फतह की जा सकती है. राजनीतिक नूरा कुश्ती इसी एक सीट को अपने खाते में जोड़ने के लिए होगी इस घमासान की कल्पना इसलिए भी की जा रही है क्योंकि कुछ ही दिन पहले राज्यसभा के चुनाव में इसी गणित के आधार पर सपा और बसपा में तलवारें खिंच गयी थीं। भाजपा के विधायकों ने वोट देकर बसपा के एक कैण्डिडेट को राज्यसभा में भेज दिया था।
इस चुनाव के बाद भाजपा को जबरदस्त फायदा मिलने जा रहा है। परिषद में उसकी सदस्य संख्या 32 हो जायेगी. पिछले कई सालों में इतनी सीटें भाजपा के पास कभी नहीं रहीं सबसे ज्यादा चोट बसपा और सपा को लगेगी जिन्हें अपनी कई सीटें गंवानी पड़ेंगी।
Comments