जनसुनवाई के दौरान निर्माण हो रहे योग केंद्र का किया गया औचक निरीक्षण
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 1 February, 2021 18:21
- 497

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 31/01/2021
रिपोर्ट - मुकेश कुमार
जनसुनवाई के दौरान निर्माण हो रहे योग केंद्र का किया गया औचक निरीक्षण
कौशाम्बी। चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान महेश पुर से डॉक्टर लालाराम मिश्रा ने मोहल्ले के रास्ते का चौड़ी कारण के लिए प्रार्थना पत्र दिया। बसेड़ी से राजेन्द्र कुमार चौधरी ने आदमपुर नादिरअली में आम रास्ता बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। सभी शिकायतों को चायल विधायक ने संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से तुरन्त निस्तारण के लिए निर्देशित किए। उसके बाद नगर पालिका परिषद भरवारी के राम लीला मैदान में बन रहे योग केंद्र का किए औचक निरीक्षण। विधायक ने सभी कार्यों को बारीकी से निरीक्षण किए। और रामलीला मैदान में लोगों को कसरत करने के लिए ओपन जिम बनवाने के लिए व स्ट्रीट लाइट हाई मास्ट और योग केंद्र को हरा भरा रखने के लिए टी गार्ड लगवाने के लिए कहे। निरीक्षण के दौरान भरवारी नगर के वीरेन्द्र केसरी, नगरपालिका लिपिक बबलू गौतम मंडल अध्यक्ष राजू राममिलन चौधरी, शंकर लाल केसरवानी, प्रतिभा कुशवाहा, सुधीर वर्मा, मीडिया प्रभारी सूरज यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments