जनपद में 47 ग्राम पंचायत, 95 क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के 3 वार्ड हुए कम

जनपद में 47 ग्राम पंचायत, 95 क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के 3 वार्ड हुए कम

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। 11/01/21


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)



जनपद में 47 ग्राम पंचायत, 95 क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के 3 वार्ड हुए कम

 

कौशाम्बी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आंशिक परिसीमन की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। पिछले चुनाव की तुलना में इस दफा सभी पदों की सीटें घटी है। ग्राम पंचायत के 451 व क्षेत्र पंचायत के 654 सीटों पर चुनाव होगा। वहीं जिला पंचायत के भी 26 वार्डों में ही चुनाव कराए जाएंगे। इस तरह से आंशिक परिसीमन में जिला पंचायत की 3, ग्राम पंचायत के 47 व क्षेत्र पंचायत की 95 सीटें कम हो गई है। डीपीआरओ गोपाल जी ओझा ने बताया कि 11 व 12 जनवरी को आपत्तियां ली जाएगी। 13 व 14 जनवरी को आपत्तियों का निस्तारण होगा। 15 जनवरी को परिसीमन की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। शासन ने पहले 4 दिसंबर से 6 जनवरी के बीच ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायत वार्डो और जिला पंचायत के वार्डों के आंशिक परिसीमन का आदेश दे दिया था। केवल उन्हीं पंचायतों और वार्डों का परिसीमन होना है जो नगर निकाय के परिसीमन में प्रभावित हुई है। वर्ष 2015 में हुए ग्राम पंचायत चुनाव के बाद जिले में भरवारी और मंझनपुर नगर पालिका परिषद तो कड़ा धाम दारानगर पूरब शरीरा पश्चिम शरीरा दो नई नगर पंचायतों का गठन हुआ है। इसमें कड़ा ब्लॉक की 14 सिराथू ब्लॉक की 14, मंझनपुर की 9, सरसावा की 2 तथा मूरतगंज की 13 समेत 42 ग्राम पंचायतें समाहित हो गई। इसे लेकर आंशिक परिसीमन भी इन्ही ब्लॉकों में होना था।

 

डीएम अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली कमेटी की मुहर लगने के बाद पंचायती राज विभाग ने 23 दिसंबर को आंशिक परिसीमन की अंतिम सूची जारी कर दी थी। लेकिन इसी बीच शासन ने चायल ब्लाक की चरवा ग्राम सभा को नगर पंचायत का दर्जा देने के साथ ही कड़ा की धारा नगर ग्राम पंचायत के छूटे हुए 4 ग्राम पंचायतों को टाउन एरिया में समाहित कर दिया। नतीजतन शासन ने जारी किए गए परिसीमन को रद्द कर दोबारा कार्यक्रम घोषित किया। इसके तहत  पंचायती राज विभाग ने अंतिम सूची सार्वजनिक कर दी। इससे जिले में इस बार 498 के मुकाबले 451 ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत की 749 में से 654 और जिला पंचायत सदस्य के 29 वार्डों के सापेक्ष 26 ही बचे हैं। हालांकि जनता को अभी इस पर आपत्ति उठाने का मौका दिया गया है। प्रशासन की ओर से जारी परिसीमन में किसी को कोई समस्या है तो वह अपनी आपत्ति 11 और 12 जनवरी को दर्ज करा सकेंगे। जिला पंचायत के वार्ड से जुड़ी अपने जिला पंचायत कार्यालय व ग्राम तथा क्षेत्र पंचायत से जुड़ी आपत्तियां डीपीआरओ कार्यालय में दर्ज की जाएंगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *