जन सुनवाई कार्यक्रम में उमड़ी फरियादियों की भीड़
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 July, 2021 05:21
- 824

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 17/07/2021
रिपोर्ट मुकेश कुमार
जन सुनवाई कार्यक्रम में उमड़ी फरियादियों की भीड़
कौशाम्बी चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने अपने सरायअकिल कार्यालय में जनसुनवाई का कार्यक्रम किये। जनसुनवाई के दौरान 213 शिकायतें प्राप्त हुई ज्यादातर शिकायतें जमीनी विवाद मारपीट प्रधानमंत्री आवास से संबंधित रही। 18 शिकायतों को विधायक ने मौके पर ही समाधान किये। शेष बची शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से भेजकर अभिलंब निष्पक्ष निस्तारण हेतु निर्देशित किये। और अधिकारियों को फोन के माध्यम से कहे कि मेरे भेजें गए सभी पत्रों का तत्काल निस्तारण किया जाए किसी भी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कटैनी और अम्बवा गांव में जनसंवाद का कार्यक्रम किये विधायक ने वहां पर मौजूद लोगों को सरकार की उपलब्धियां गिनाई। और आपका विधायक साल के 365 दिन आपके बीच रहता है। विधायक आप से संवाद स्थापित करता है। विधायक ने कहा मेरे 4 साल के कार्यकाल में जनता और विधायक से मिलने के लिए कोई बिचौलिया नहीं होता आप अपने विधायक से सीधा मिलकर अपनी बात बताते हैं। व आपका विधायक आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मंत्री उमेश केसरवानी मंडल अध्यक्ष रामबहादुर जयसवाल अखिल रस्तोगी शिवम केसरवानी सहित स्थानीय जनमानस मौजूद रहे।

Comments