जन संख्या समाधान फाउडेंशन की महिला जिला अध्यक्ष नें एसपी से थाना प्रभारी की अभद्रता का किया शिकायत

जन संख्या समाधान फाउडेंशन की महिला जिला अध्यक्ष नें एसपी से थाना प्रभारी की अभद्रता का किया शिकायत

प्रकाश प्रभाव न्यूज़



कौशाम्बी। 19/03/2021



रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)


जन संख्या समाधान फाउडेंशन की महिला जिला अध्यक्ष नें एसपी से थाना प्रभारी की अभद्रता का किया शिकायत


कौशाम्बी। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का कार्यालय कोखराज थाना अंतर्गत मूरतगंज क्षेत्र के बलियांवा मोड़ पर स्थित हैं। जिसकी कुछ अज्ञात चोरों ने शटर काट कर आवश्यक कागजात, लैपटाप, काउंटर, आलमारी, प्रिंटर, स्कूटी, कुर्सी व अन्य कीमती सामग्री पार कर दिया। जिसकी सूचना पुलिस चौकी मूरतगंज को दिया।


साथ ही थाना कोखराज में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने गई तो कोखराज थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राय ने कोई सुनवाई नहीं की बल्कि उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि तुम अपने अध्यक्ष को भेजो फर्जी फाउंडेशन खोल रखा है और धमकी दी कि जितने भी फाउंडेशन से जुड़े हैं सभी को फर्जी केस में अन्दर डाल कर डंडे से मारूंगा और तुम भी भाग जाओ अपना काम देखो नहीं तो अन्दर डाल दूंगा।


महिला विंग की जिलाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कोखराज थाना प्रभारी को समाज व देश हित में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओ के साथ दुर्व्यवहार करने से रोका जाए। चोरी का मुकदमा लिखाने के लिए कोखराज थाना को आदेशित किया जाए ताकि न्याय मिल सके।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *