जमकर लगी भीड़, सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 21 April, 2020 22:41
- 3799

Prakash prabhaw news
Report --- अरविन्द मौर्या
नवीन सब्जी मंडी संडीला में जमकर लगी भीड़, सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां
संडीला/ हरदोई।
लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर स्थित नवीन सब्जी मंडी में सुबह 6:00 बजे से भारी भीड़ लगी जिसमें पुलिसकर्मियों के सामने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वाले मंडी के आढ़ती तथा सब्जी लेकर आने वाले किसान एवं सब्जी खरीदने वाले व्यापारी तीनों शामिल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे नवीन सब्जी मंडी संडीला में सब्जी खरीदने के लिए बड़ी तादाद में लोग मंडी पहुंच गए जिससे वहां पर भारी भीड़ एकत्र हो गई
जिसमें कोरोनावायरस महामारी के प्रति किसी भी प्रकार की जागरूकता वह सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोई भी व्यक्ति नहीं दिखाई पड़ा इस बीच वहां पर मौजूद कताई मिल चौकी पुलिसकर्मी भी कुछ नहीं कर पाए।
जबकि नवीन सब्जी मंडी सचिव अशोक सक्सेना ने एलाउंसमेंट के जरिए लोगों को जागरूक व सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहते रहे लेकिन उनकी बात को वहां पर मौजूद कोई व्यक्ति मानने को तैयार नहीं हुआ जबकि मंडी के आढ़ती तथा सब्जी लाने वाले किसान एवं खरीदने वाले व्यापारी तीनों मिलकर इस सोशल डिस्टेंस की धज्जियां खुले आम उड़ा रहे हैं
वहां पर मौजूद कांस्टेबल रितेश सिंह तथा साथ में एक होमगार्ड भी भीड़ के द्वारा सरकार की गाइडलाइन का हो रहा उल्लंघन को नहीं रोक पाए।
ऐसे में बहुत ही कोविड-19 को रोना वायरस महामारी के संक्रमण का खतरा बना हुआ है पुलिस प्रशासन को सब्जी मंडी में विशेष ध्यान देकर इकट्ठा होने वाली भीड़ को सोशल डिस्टेंस का पालन कराना किसी चुनौती से कम नहीं होगा अब देखना यह है
कि प्रशासन इस मंडी पर इकट्ठा होने वाली भीड़ पर क्या कदम उठाता है मंडी समिति में कोई भी व्यक्ति मुंह को नहीं ढक रहा है ना ही वहां पर कोई सैनिटाइजर अथवा साबुन तथा पानी की व्यवस्था है
और कोई भी व्यक्ति मास्क भी नहीं लगा रहा है और तो और सामाजिक दूरी पर भी किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दे रहा है यह प्रक्रिया प्रतिदिन चल रही है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है ,
Comments