जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ब्यापारियों के साथ की बैठक
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 July, 2020 21:01
- 1481

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ब्यापारियों के साथ की बैठक
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपर
लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर गहरी चिंता ब्यक्त करते हुए जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रशांतवर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित गाँधी सभागार कक्ष में ब्यापारियों के साथ बैठक की। जिसमें प्रशासनिकों ने लगातार बढ़ रहे कोरोना महामारी संक्रमण को लेकर ब्यापारियों की राय लेते हुए आम सहमति से बाजारों एवम दुकानों के खुलने के नये नियम बनाए।
जिनके अनुसार अब जिले भर में हफ्ते में मात्र चार दिन ही दुकानें खुल सकेंगी।
इस दौरान जिलाधिकारी श्री सिंह ने ब्यापारियों को अवगत कराया कि साप्ताहिक बन्दी को समाप्त नहीं किया जाएगा। जो कि पूर्वत ही प्रभाव से लागू रहेगी।
और शनिवार एवं रविवार को जिले भर में सम्पूर्ण लाकडाउन रहेगा।
दुकानों के खुलने का समय सुबह दस बजे से सायं काल पाँच बजे तक का ही होगा।
उन्होंने कहा कि बाजारों में भीड़ कम करने के उद्देश्य से अब पहले की तरह पूरे शहर की दुकानें एक साथ खुलने की बजाय सड़को के वन साइड नियमावली के तहत टर्न बाई टर्न साइड बाई साइड खोली जाएंगी।
इस दौरान जिलाधिकारी संजीव व पुलिस कप्तान प्रशांतवर्मा ने बैठक में मौजूद मातहतों को नई लाकडाउन नियमावली के सख्ती से अनुपालन कराये जाने के लिये निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस कप्तान प्रशांत वर्मा, अपरजिलाधिकारी पप्पू गुप्ता के अलावा सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी व ब्यापार मण्डल पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments