जिलाधिकारी ने की कैम्प कार्यालय में बैठक
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 March, 2021 22:59
- 689

जिलाधिकारी ने की कैम्प कार्यालय में बैठक
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फ़तेहपुर।
प्रदेश सरकार के चार वर्षीय कार्यकाल के सफलता पूर्वक पूरे होने पर जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने प्रस्तावित कार्यक्रमो की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 19 मार्च को प्रदेश मुख्यालय में दोपहर 11 बजे से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन होगा।
और प्रदेश सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के सुअवसर पर तैयार की गई फ़िल्म का अवलोकन, गीत के विमोचन के साथ प्रदेश स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा।
प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।
इन सभी कार्यक्रमो के समापन के बाद जनपद मुख्यालय में भी कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
जिसमें विकास पुस्तिका का विमोचन एवं विभिन्न लाभार्थी परियोजनाओं के कुछ लाभार्थियों को योजनाओं तथा वृद्धावस्था पेंशन,निराश्रित महिला पेंशन, पी एम जन आरोग्य योजना, टूल किट योजना आदि में धनराशि अथवा प्रमाण पत्र जैसे गोल्डन कार्ड तथा दिब्यागजनों को ट्राई साइकिल उपकरण आदि का वितरण भी किया जाएगा।
20 मार्च को जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं का आयोजन जिनमें मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण तथा विधानसभा क्षेत्र में कराए गये प्रस्तावित कार्यों का शिलान्यास/ लोकार्पण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा।
22 मार्च को मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा स्तर पर मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सुरक्षा, महिला शसक्तीकरण, सेल्फ डिफेंस व एंटी रोमियो स्क्वायड आदि से सम्बंधित सम्मेलन का आयोजन तथा सम्मेलनों में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लाभार्थियों महिला स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों बीसी सखी, विभिन्न योजनाओं में कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जाएगा।
आशा बहुओं, महिला शिक्षकों व महिला अधिकारियों व कर्मचारियों को जोड़ा जाएगा तथा महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रारंभिक परीक्षण के लिये विशेष रूप से स्टाल लगाए जाएंगे। और प्रस्तावित मुख्यमंत्री पोषण मिशन के अंतर्गत लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन तथा कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
24 मार्च को मिशन श्रमिक कल्याण के अंतर्गत श्रमिको के कल्याण व उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के लिये चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में जनपद के सभी विकास खण्डों में रोजगार मेलों का आयोजन व प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी निवासी प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा योजना की जानकारी/ रजिस्ट्रेशन आयुष्मान योजना के अंतर्गत कार्ड वितरण के विभिन्न कार्यक्रम कराए जाएंगे।
इस दौरान जिलाधिकारी श्री मती दुबे ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कार्यक्रमों को भब्यता व कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन कराते हुए सम्पन्न कराया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त, राजस्व, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, परियोजना निदेशक डी आर डी ए, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला समाज कल्याण अधिकारी/ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी समेत समस्त जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Comments