जिलाधिकारी अरूण कुमार हुए सख्त कईयो पर गिरी गाज।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 April, 2020 23:33
- 3996

PRAKASH PRABHAW NEWS
Report --
लॉकडाउन के दौरान लापरवाही करने वालों पर जिलाधिकारी अरूण कुमार हुए सख्त कईयो पर गिरी गाज।निर्देश
जनपद अमेठी
के जिलाधिकारी अरुण कुमार ने अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव के साथ आज थाना मोहनगंज अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया।
इस दौरान लाकडाउन का पालन न करने व धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 26 व्यक्तियों को मौके पर पकड़ते हुए EC Act 1955 की धारा 3/7 एवं IPC की धारा 188 के अंतर्गत एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के साथ ही 16 वाहनों का चालान कराने व एक दुकान को सीज करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ड्यूटी के दौरान कार्यों में लापरवाही करने पर कांस्टेबल अभय कुमार व पीआरडी जवान सूर्यकांत शुक्ला को निलंबित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान घरों के बाहर व सड़कों पर अधिक लोग मिलने तथा कोरोना लाकडाउन पर शिथिलता बरतने व शासन के आदेशों का पालन न करने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज को कड़ी फटकार लगाई साथ ही प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव को थानाध्यक्ष मोहनगंज के पद से तत्काल हटाने के SP अमेठी को दिये निर्देश।
Comments