जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 13 अक्टूबर को
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 12 October, 2021 22:28
- 624

प्रकाश प्रभाब न्यूज़
कौशाम्बी। 12/10/2021
रवि कांत साहू, ब्यूरो
जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 13 अक्टूबर को
कौशाम्बी।कौशाम्बी जनपद के मुख्य विकास अधिकारी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि युवा कल्याण प्रान्तीय रक्षक दल/विकास दल के तत्वावधान में जनपद स्तरीय सांस्कृतिक आयोजन सरस हाल विकास भवन मंझनपुर में 13 अक्टूबर को किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम अनेक विधाओं में स्थानीय एवं ग्रामीण स्तर के कलाकारों की कला का प्रदर्शन/प्रतियोगिता किया जाना है। उन्होनें बताया कि लोकनृत्य, लोकगीत, एकल संगीत, हार्मोनियम लाइट, क्लासिकल लोकल (हिन्दुस्तानी), सितारवादन, बाॅंसुरीवादन, एक्सटेम्पोर, आदि विधाओं में 13 से 29 आयु वर्ग के प्रतिभागी (बालक/बालिका) भाग ले सकेंगे। जनपद स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को मंण्डल स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोंगिता में प्रतिभाग करेगें तथा मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोंगिता में विजयी प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान होगा।
Comments