जल संरक्षण को लेकर डीएम ने बढ़ाए हाथ

जल संरक्षण को लेकर  डीएम ने बढ़ाए हाथ

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 


कौशाम्बी 04/04/2021


रिपोर्ट मुकेश कुमार 


जल संरक्षण को लेकर  डीएम ने बढ़ाए हाथ 



कौशाम्बी जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने जनपद में भूजल संसाधनों की सुरक्षा  एवं संरक्षण प्रबन्धन की कार्ययोजना बनाने के लिए सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किये कि जनपद के विभिन्न शासकीय/अर्द्धशासकीय भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाये जाने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी सरकारी भवनों, प्राथमिक विद्यालयों, पंचायत भवनों, आदि में जल संरक्षण के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी गोशालाओं में वृक्षारोपण करने के लिए समस्त  विकास खण्ड अधिकारियों को दिया है। उन्होने कहा कि गोशालाओं में पीपल, बरगद, आदि के वृक्षों का रोपण करें। और अलवारा झील की कार्ययोजना में बताया कि 5 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में वृक्षारोपण कराये जाने का निर्देश है।  उन्होनें नगरीय क्षेत्र के अधिशाषी अधिकारियों  को निर्देशित किया है कि उनके क्षेत्र में स्थापित तालाबों के किनारे वृक्षारोपण कराये जाए।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी, जिला परियोजना निदेशक लक्ष्मण प्रसाद, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एंव कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *