जल संरक्षण को लेकर डीएम ने बढ़ाए हाथ
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 4 April, 2021 23:06
- 817

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 04/04/2021
रिपोर्ट मुकेश कुमार
जल संरक्षण को लेकर डीएम ने बढ़ाए हाथ
कौशाम्बी जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने जनपद में भूजल संसाधनों की सुरक्षा एवं संरक्षण प्रबन्धन की कार्ययोजना बनाने के लिए सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किये कि जनपद के विभिन्न शासकीय/अर्द्धशासकीय भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाये जाने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी सरकारी भवनों, प्राथमिक विद्यालयों, पंचायत भवनों, आदि में जल संरक्षण के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी गोशालाओं में वृक्षारोपण करने के लिए समस्त विकास खण्ड अधिकारियों को दिया है। उन्होने कहा कि गोशालाओं में पीपल, बरगद, आदि के वृक्षों का रोपण करें। और अलवारा झील की कार्ययोजना में बताया कि 5 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में वृक्षारोपण कराये जाने का निर्देश है। उन्होनें नगरीय क्षेत्र के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके क्षेत्र में स्थापित तालाबों के किनारे वृक्षारोपण कराये जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी, जिला परियोजना निदेशक लक्ष्मण प्रसाद, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एंव कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Comments