जिला पंचायत अध्यक्ष के चचेरे भाई के घर से अज्ञात
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 8 July, 2020 22:00
- 1505

पी पी एन न्यूज
जिला पंचायत अध्यक्ष के चचेरे भाई के घर से अज्ञात चोरों ने नकदी समेत कीमती जेवरात किये पार
Report, कमलेन्द्र सिंह
बिन्दकी/ फतेहपर
बुधवार सुबह बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के सरकण्डी गाँव मे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के चचेरे भाई सुरेन्द्र यादव के घर मे दिन दहाड़े सीढ़ी लगाकर छत के सहारे घुसे अज्ञात चोरों ने घर की दूसरी मंजिल का ताला तोड़कर कमरे के अन्दर आलमारी में रखी नगदी समेत कीमती जेवरात पार कर दिये।
घटना के वक्त भुक्तभोगी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ खेतों की ओर गये हुए थे। जहाँ से लौटने पर कमरे के टूटे पड़े ताले गायब नगदी व सामान को देखकर अवाक रह गये। जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर चोरों के बावत आवश्यक साक्ष्य जुटाने का काफी प्रयास किया। किन्तु लाख प्रयासों के बावजूद भी पुलिस को चोरों के बावत ऐसे कोई भी पुख्ता साक्ष्य नहीं मिले जिससे पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले चोरों तक आसानी से पहुँच सके।
वहीं बेखौफ चोरों ने जिस तरीके दिन दहाड़े मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उससे स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता भी साबित होती है। मामले के बावत जब बिन्दकी कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल पहुँच के बाहर होने की वजह से बात नहीं हो सकी।
Comments