जहरीले जंतु के काटने से वृद्ध की हालत गंभीर
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 10 July, 2023 22:15
- 468

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
जहरीले जंतु के काटने से वृद्ध की हालत गंभीर
कौशाम्बी। कोखराज क्षेत्र के नया पुरवा मजरा राला निवासी गुलाब रैदास उम्र 65 वर्ष पुत्र स्वा द्वारिका प्रसाद रैदास सोमवार को रामा चौरसिया के घर पर छप्पर बना रहे थे तभी जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़े। परिजनों को जानकारी होने पर झाड़ फूक के लिए ले गए जहाँ पर गुलाब की हालत नाजुक होती देख परिजन उसे दूसरी जगह लेकर गए लेकिन वहाँ पर रहे बैध ने जबाब दे दिया और कहा कि घर ले जाओ गुलाब मजदूरी करते थे। ग्रामीणों ने बताया कि वह बहुत ही गरीब हैं। गुलाब के परिजन घर पर ही चद्दर ओढा कर इलाज कर रहे है, लेकिन हालत नाजुक बताई जाती है।
Comments