इंस्पेक्टर की वर्दी में नटवर लाल
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 January, 2021 17:46
- 2905

prakash prabhaw news
लखनऊ,
इंस्पेक्टर की वर्दी में नटवर लाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक ऐसे नटवर लाल को पकड़ा है जिसके किस्से सुनने लायक है। ये नटवर लाल कोई और नहीं बल्कि पुलिस का भेष धारण करके लोगों पर रौब जमा कर उनसे ठगी करने वाला तेलीबाग निवासी है। जिसको साइबर क्राइम सेल ने गुरुवार देर रात एक फर्जी इंस्पेक्टर के रूम में गिरफ्तार किया है । आरोपित पुलिस की वर्दी में टहलता था। आरोपित ने कैंसिल चेक के माध्यम से कई लोगों के खाते से थोड़ी-थोड़ी करके रकम उड़ा लेता था। पूछताछ में वृंदावन कॉलोनी सेक्टर सात सी निवासी कृष्णकांत राव ने बताया कि वह अपने एक दोस्त से विभिन्न बैंकों के कैंसिल चेक का डाटा खरीदता था।
इसके बाद कृष्णकांत पुलिस की वर्दी में लोगों के घर जाता था और उनसे उनके लोन से संबधित जांच की बात कहकर कैंसिल चेक ले लेता था। आरोपित ने बताया कि एक साथ वह सैकड़ों की संख्या में कैंसिल चेक बैंक में लगाता था और फिर इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरेंस सर्विस के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करा लेता था। लोगों के खाते से ढाई सौ से तीन सौ रुपये एक साथ प्रति माह कटते थे। कई लोग इस ओर ध्यान नहीं देते थे और आरोपित के खाते में हर माह मोटी रकम पहुंच जाती थी।
Comments