मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रथम इंटनेशनल ट्रेड शो का होगा आयोजन
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 August, 2023 14:05
- 1574

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ
रिपोर्ट - सुरेंद्र शुक्ला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रथम इंटनेशनल ट्रेड शो का होगा आयोजन
पीएम मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) के नेतृत्व में आयोजित ग्लोबल (global) इन्वेस्टर्स (investors ) समिट (summit) की ग्रैंड सफलता के बाद अब उत्तर प्रदेश प्रथम इंटनेशनल ट्रेड शो (international trade show ) का आयोजन करने जा रहा है।
आगामी 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के विशाल परिसर में आयोजित होने जा रहा यह अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो।
उत्तर प्रदेश के बड़े उद्योगों, आईटी/आईटीईएस, एमएसएमई, स्टार्ट अप, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन व संस्कृति, ऊर्जा, ओडीओपी जैसे सेक्टरों के उद्यमियों, आंत्रप्रेन्योर, विनिर्माताओं और निर्यातकों के लिए वैश्विक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अभूतपूर्व प्रयास होगा। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी के हाथों आगामी 21 सितम्बर को इसका भव्य शुभारंभ होगा।
गुरुवार को इस महत्वपूर्ण आयोजन के तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो के माध्यम से पूरी दुनिया उत्तर प्रदेश के अद्भुत ‘क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर’ से साक्षात्कार करेगी। ट्रेड शो में अब तक 66 से अधिक देशों के लगभग 400 खरीदारों के पंजीयन पर प्रसन्नता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेड शो के सफल आयोजन में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय, उद्योग प्रोत्साहन एवं आंतरिक व्यापार विभाग और एमएसएमई मंत्रालय की ओर से अपेक्षित सहयोग मिल रहा है।
Comments