अच्छे और सरहानीय कार्य से पहचाने जाने वाले थाना प्रभारी आलमबाग राजीव द्विवेदी आज फिर से 15 मजदूरों के लिए बने मसीहा ।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 11 April, 2020 20:39
- 1814

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शादाब आलम
लखनऊ
अच्छे और सरहानीय कार्य से पहचाने जाने वाले थाना प्रभारी आलमबाग राजीव द्विवेदी आज फिर से 15 मजदूरों के लिए बने मसीहा ।
अमृत योजना के अंतर्गत गहरी सीवर लाइन का कार्य कर रहे 15 मजदूर जोकि मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इस समय वह मजदूर ओम नगर पवन पुरी मार्ग पर किराए के मकान में रहते हैं लॉक डाउन के कारण उन मजदूरों के पास खाने के लिए नहीं था राशन नाही जेब में थे पैसे जोकि भुखमरी का शिकार हो रहे थे। इनका ठेकेदार भी इनको छोड़कर चला गया। जिसकी सूचना थाना प्रभारी आलमबाग राजीव द्विवेदी को मिली। तुरन्त इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी व चौकी प्रभारी भिलावा गुलाब सिंह ने उन 15 मजदूरों को बुलवा के और सोशल डिस्टनसिंग का भी पालन करते हुए उनको दिलाया राशन । इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी व चौकी प्रभारी भिलावा गुलाब सिंह बने उन मजदूरों के लिए बने मसीहा और उन मजदूरों के घरों में भी अब जल सकेगा चूल्हा ।
15 मजदूरों ने आलमबाग इंस्पेक्टर व चौकी प्रभारी भिलावा गुलाब सिंह का किया धन्यवाद।
Comments