क्षेत्राधिकारी सीसामऊ थाना प्रभारी चमनगंज ,बजरिया , पी ए सी के साथ किया निरीक्षण
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 28 April, 2020 17:56
- 2091

Prakash prabhaw news
कानपुर
रिपोर्टर-सुरेंद्र शुक्ला
क्षेत्राधिकारी सीसामऊ थाना प्रभारी चमनगंज ,बजरिया , पी ए सी के साथ किया निरीक्षण
आज प्रातः 28.4.2020 को 5 बजे से क्षेत्राधिकारी सीसामऊ थाना प्रभारी चमनगंज ,बजरिया , पी ए सी के संपूर्ण फोर्स के साथ पैदल रुट मार्च संपूर्ण क्षेत्र का किया गया व जनता को कोरोना बीमारी जैसी महामारी के संबंध में सतर्क रहने सावधानी बरसने की हिदायत किया गया और क्षेत्र में सभी सब्जी विक्रेता और ठेलिया मैं सामान रखकर बेचने वालों की आई डी चेक किया गया और हिदायत किया गया अपने अपने क्षेत्र में साफ-सुथरी सब्जी को बेचना सुनिश्चित करें अगर गलत पाए जाएंगे तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Comments