25000 रुपये का इनामी अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 9 September, 2021 17:10
- 1383

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रामपुर
रिपोर्ट, मलिक शादाब
25000 रुपये का इनामी अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक रामपुर अंकित मित्तल द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को थाना मिलकखानम पुलिस द्वारा 25000 रूपये के इनामी अभियुक्त सोनू उर्फ अमरजीत सिंह को सलारपुर मोड से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार इनामी अभियुक्त थाना मिलकखानम, रामपुर पर दिनांक 17-01-2021 को पंजीकृत मु0अ0सं0-12/21 धारा 379,411 भादवि व 26,41,42,52,65क भारतीय वन अधिनियम में लगातार फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा 25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
आपको बताते चले कि इनामी अभियुक्त सोनू उर्फ अमरजीत सिंह दिनांक 18-05-2021 को थाना मिलकखानम पर पंजीकृत मु0अ0सं0-74/21 धारा धारा 174(क) भादवि में भी वांछित चल रहा था। जिसे गिरफ्फ्तार कर लिया गया है।
Comments