शहीद दरोगा के पिता ने कहा सीमाएं सील होने के बाद अपराधी कैसे पहुंचा उज्जैन? लगाया सत्ताधारी नेताओं पर गम्भीर आरोप
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 9 July, 2020 17:21
- 3035

प्रतापगढ़
09. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
शहीद दरोगा के पिता ने कहा सीमाएं सील होने के बाद अपराधी कैसे पहुंचा उज्जैन?
लगाया सत्ताधारी नेताओं पर गम्भीर आरोप ।
विगत दिनों कानपुर जनपद के चौबे पुर थानाक्षेत्र के विकरू गांव में दुर्दांत अपराधियों द्वारा की गयी पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में अपराधी विकास दुबे पर शासन द्वारा पांच लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया और अपराधी तथा पुलिस के बीच चल रही लुका छिपी आज उस समय अंत हो गया जब मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकाल मन्दिर में विकास दुबे ने स्वयं को मन्दिर के सुरक्षा गार्डों के हवाले कर दिया ।
ज्ञातव्य हो कि विगत 3 जुलाई को कानपुर जनपद के चौबे पुर थानाक्षेत्र के विकरू गाँव में दबिश देने गये पुलिस कर्मियों पर अपराधियों द्वारा अंधाधुंध गोली चलाकर 8 पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी गयी और तभी से विकास दुबे फरार हो गया था ।
आज जैसे ही विकास दुबे की गिरफ्तारी की खबर प्रतापगढ़ के मान्धाता थानाक्षेत्र के बेलखरी गाँव निवासी शहीद दरोगा अनूप सिंह के पिता रमेश सिंह को मिली तो वह भावुक हो उठे ।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश के 8 जांबाज पुलिस कर्मियों की हत्या उसने की है उसी प्रकार उस अपराधी को भी गोली मार देना चाहिए ।विकास दुबे की गिरफ्तारी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सीमाएं सील होने के बाद अपराधी मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर कैसे पहुंच गया ।
अनूप सिंह के पिता ने कहा कि पुलिस अपराधी की फोटो लेकर नोएडा में उसकी तलाश कर रही है लेकिन वास्तविकता कुछ और ही प्रतीत होती है ।
अपराधियों को सत्ताधारी नेताओं का अगर संरक्षण न प्राप्त होता तो अपराधी गैर प्रांत नहीं पहुंच सकता था और अबतक अपराधी सलाखों के पीछे होता या पुलिस मुठभेड़ में मारा गया होता ।विकास दुबे द्वारा किया गया आत्म समर्पण संदेहास्पद है।
Comments