उत्तर प्रदेश में अब तक 6052 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 12 April, 2020 21:30
- 5434

Prakash Prabhaw News
उत्तर प्रदेश में अब तक 6052 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण
उत्तरप्रदेश के 41 जनपदों में अब तक कुल 483 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जिसमे 483 कोरोना पेशेंट्स में अब तक कुल 272 लोग तबलीगी जमात के पाए गए हैं।
प्रदेश में आज कोरोना के 31 नए केस पॉजिटिव मिले, जिनमें जमातियों के आंकड़ों की बात करें तो सिर्फ आज 18 नए जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
जनपद वाइज पॉजिटिव पेशेंट
उत्तरप्रदेश के आगरा में 104, लखनऊ में 32, गाजियाबाद में 27, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 64, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 9, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 2, वाराणसी में 9, शामली में 17, जौनपुर में 4, बागपत में 7, मेरठ में 51, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 11, बस्ती में 9, हापुड़ में 6, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 4, फिरोजाबाद में 15, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 28 व शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 2, महराजगंज में 6, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैय्या में 3, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 1, सीतापुर में 10, प्रयागराज में 1, मथुरा में 3 व बदायूँ में 2, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 7 व भदोहीं में 1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव।
प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 5 मौतें हुईं, मेरठ, बस्ती, वाराणसी, आगरा और बुलन्दशहर जिले में अब तक 1-1 मौत।
Comments