गांव में दवा का छिड़काव कर रहे सफाई कर्मचारी की हालत बिगड़ी , इलाज के दौरान मृत्यु ।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 8 April, 2020 14:10
- 4984
Prakash Prabhaw News
गांव में दवा का छिड़काव कर रहे सफाई कर्मचारी की हालत बिगड़ी , इलाज के दौरान मृत्यु ।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर के विकास खण्ड रेउसा की ग्राम पंचायत अकसोहा में तैनात सफाई कर्मचारी आत्माराम पुत्र क्षत्रपाल निवासी गजराज पुर मजरे दरियापुर पोस्ट , थाना व तहसील महमूदाबाद जिला सीतापुर का निवासी है और आत्माराम उपरोक्त गाँव में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था।
जिसके कारण 6 अप्रैल 2020 की सुबह अकसोहा पहुंचकर मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव नालियों व गलियों में करने लगा। इसी दौरान आत्माराम की तबीयत बिगड़ गई। ग्राम प्रधान के द्वारा दवा तो करवाई गई। लेकिन समय से परिजनों को सूचना नहीं दी अगर प्रधान के द्वारा समय से सूचना दे दी गई होती तो शायद आत्माराम की मृत्यु न होती।
जब आत्माराम की तबियत जायदा बिगड़ गई। तब प्रधान के द्वारा आत्माराम के दोस्त विनोद कुमार पुत्र रामदयाल निवासी महमूदाबाद को सूचना दी ।
आनन फानन में मौके पर पहुंचकर दोस्त ने आत्माराम को देखकर परिजनों को सूचना दी सूचना पाते ही परिजन महमूदाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरूण दिवेदी से अपनी समस्या बताते हुए मौके पर जाने तथा बीमार व्यक्ति को समुचित इलाज हेतु घर लाने की बात कही।
इतना सुनते ही अरूण दिवेदी ने यह कहते हुए आदेश दिया कि आप लोग जाओ अगर रास्ते में कोई रोकता है। तो मुझसे बात करा देना। आत्माराम के परिजन मौके पर पहुंचकर वाहन से आत्माराम को महमूदाबाद में एक निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती करा दिया। लगभग मध्य रात्रि के बाद निजी चिकित्सक ने जवाब दे दिया। तब परिजनों ने आत्माराम को ट्रामासेंटर लखनऊ ले गये। जाँच वा इलाज के दौरान आत्माराम की 7 मार्च 2020 की सुबह लगभग 5 बजे के आस पास मृत्यु हो गई। मौत की खबर सुनकर परिवार में महतम जैसा माहौल हो गया।
मृतक के परिवार में पत्नी सहित एक लड़का उम्र 7 वर्ष व एक लड़की उम्र 5 वर्ष के दो बच्चे हैं।जिनका ख्याल रहने वाला इन सभी लोगो से बहुत दूर चला गया।
रिपोर्ट– मनोज कुमार सीतापुर।
Comments