ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप का डीएम द्वारा किया गया शुभारंभ

ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप का डीएम  द्वारा किया गया शुभारंभ

पीपीएन न्यूज

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप का डीएम  द्वारा किया गया शुभारंभ

कौशाम्बी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश, बिहार एवं झारखंड की प्रतिभागियों ने कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज कैंपस भरवारी में रजिस्ट्रेशन करवाया। रंगारंग कार्यक्रम के साथ इस भव्य आयोजन का आगाज हुआ। जनपद कौशांबी में पहली बार तीन राज्यों के 79 जिलों से बैडमिंटन के खेल का आयोजन का आगाज 12 अक्टूबर को हुआ तथा जिसका समापन 14 अक्टूबर को होगा।


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा केपीएस कैंपस में नवनिर्मित रिद्धि सिद्धि स्पोर्ट्स कंपलेक्स में इस महान आयोजन का शुभारंभ हुआ। इस खेल महाकुंभ का शुभारंभ गुरुवार को जनपद के जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव एवं प्रोफेसर दिलीप कुमार धूरिया (शारीरिक शिक्षा विभाग बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) पूर्व कुलपति लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण करके उनकी वंदना के साथ प्रारंभ हुई। कार्यक्रम के दौरान मार्च पास्ट की सलामी एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ अंडर 17 बॉयज में फर्टिलाइजर पब्लिक स्कूल शाहजहांपुर और इलाहाबाद पब्लिक स्कूल के बीच मुकाबला हुआ जिसमें 2-0 से फर्टिलाइजर पब्लिक स्कूल शाहजहांपुर विजई रहा वहीं माउंट लिटर जी सेकेंडरी साइंस सिटी इटावा और आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट इलाहाबाद के बीच मुकाबला हुआ जिसमें माउंट लिटर ने आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट को 2-0 से हरा कर विजई हुआ। सेठ एमआर जयपुरिया सिविल लाइंस वाराणसी और एमजीएम केपीएस स्कूल भीटी के बीच के मुकाबला हुआ जिसमें केपीएस भीटी को 2-0 से हरा कर जयपुरिया विजई हुआ। पतंजलि ऋषि कुल तेलियरगंज प्रयागराज को वॉक ओवर मिला ,गंगा गुरुकुल फाफामऊ और डैफोडिल पब्लिक स्कूल लोहिया तलाब मिर्जापुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें गंगा गुरुकुलम ने प्राप्त किया, सेंट जेवियर स्कूल गोपालपुर सदर और डीएवी पब्लिक स्कूल गोपालगंज के बीच मुकाबला हुआ जिसमें डे वी ए पब्लिक स्कूल ने सेंट जेवियर स्कूल को 1-2 से हरा कर विजई रहा। जेबी अकैडमी विष्णु पुरी अयोध्या और डीपीएस सिविल लाइंस अलीगढ़ के बीच मुकाबला हुआ जिसमें डीपीएस सिविल लाइन ने 2-0 से विजय हुआ। इस टूर्नामेंट के कोच ने जानकारी दिया कि शाम 5:00 बजे के बाद अंडर-19 का मैच प्रारंभ होने के चांसेस है जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के खेलों का आयोजन कौशांबी जिले के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा जिसमें कौशांबी जिले के युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन अन्यत्र भी कर सकेंगे वही पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने विद्यालय के बच्चों के प्रदर्शन को देखकर के उन सभी की मुक्त कंठ से प्रशंसा किया और विद्यालय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया कि इस प्रकार के चैंपियनशिप का आयोजन कौशांबी के युवाओं के लिए एक नए दशा और दिशा को निर्धारित करेगा। वही प्रोफेसर दिलीप कुमार ने अपने संदेश में कहा कि जीवन में सफल होने के लिए आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए। उचित स्वास्थ्य शरीर और दृढ़ बाल दृढ़ मनोबल बनाए रखने के लिए खेल आवश्यक है। कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल के अध्यक्ष और उनकी टीम को इस प्रकार के आयोजन को करने के लिए बधाई देता हूं।


विद्यालय के अध्यक्ष पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि यह जनपद का सौभाग्य है कि प्रथम बार सीबीएसई द्वारा चैंपियनशिप को कौशांबी में आयोजित किया जा रहा है। इस खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार, डिप्टी डायरेक्टर मयंक मिश्रा सहित उनकी विद्यालय प्रबंधन समिति, भरवारी के पूर्व अध्यक्ष गंगा प्रसाद वीरेंद्र केशरी, पार्षद सूरज यादव, पार्षद शंकर लाल केशरवानी, रमेश अग्रहरी, अशोक केशरवनी, प्रमोद पांडे सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *