ईमानदार कप्तान के कार्यकाल में पश्चिम शरीरा में फर्राटे भर रहे ओवरलोड वाहन

ईमानदार कप्तान के कार्यकाल में पश्चिम शरीरा में फर्राटे भर रहे  ओवरलोड वाहन

प्रकाश प्रभाव न्यूज

कौशाम्बी

फरवरी-16-02-2021


संवाददाता-अनिल कुमार




 ईमानदार कप्तान के कार्यकाल में पश्चिम शरीरा में फर्राटे भर रहे  ओवरलोड वाहन


एसपी को गुमराह कर वसूली में जुटे सिपाही


लगातार जनपद में ओवरलोड वाहनों से वसूली के वायरल हो रहे वीडियो,कार्यवाही की दरकार




कौशाम्बी । पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र ने इस समय वसूली चरम पर है देर रात तक रात्रि गश्त में मौजूद सिपाही ओवरलोड वाहनों से खुलेआम वसूली कर रहे हैं इमानदार कप्तान के कार्यकाल में भी जनपद में खुलेआम ओवरलोड वाहनों से वसूली की जा रही है। आखिर इन सिपाहियों को कहां से छूट मिली है कि देर रात सड़क पर उतर कर वाहनों से वसूली कर रहे हैं।मुख्यमंत्री कहते सूबे में कानून व्यवस्था दुरुस्त यहां पुलिस अवैध वसूली में मस्त प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस पर लगाम कसने के लिए प्रदेश के अधिकारियों को भले ही कड़े निर्देश क्यों ना दे रहे हो लेकिन पुलिस है।कि अपने रवैया में बदलाव लाने को तैयार नहीं है और खाकी का रौब दिखाकर आए दिन अवैध वसूली करवाने से नहीं चूकते है। पुलिस का यह कारनामा अनवरत जारी है। जनपद कौशाम्बी के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में पुलिस के एक मामले ने पुलिस के द्वारा की जाने वाली अवैध धन उगाही की पोल खोल दी। ऐसा ही एक मामला जनपद के थाना पिपरी  क्षेत्र में देखने को मिला, जहां पुलिस खुलेआम ट्रको से अवैध वसूली करवाकर रोजाना लाखों रुपए डकारने में लगी हैं। और एक बड़े हादसे को न्योता देने का काम कर रही हैं। बताया गया कि इस पूरे मामले में पुलिस के साथ अन्य लोग  साथ देने में लगे हैं। फिलहाल क्षेत्र में होने वाली अवैध  वसूली कई महीने से खुलेआम की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *