जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर सदर कोतवाली मे पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर सदर कोतवाली मे पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर सदर कोतवाली मे पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न 

उन्नाव

आज सदर कोतवाली उन्नाव मे पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे नगर मजिस्ट्रेट चन्दन पटेल और क्षेत्राधिकारी  नगर गौरव त्रिपाठी व कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा मौजूद रहे। बैठक मे शहर काज़ी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही, राजकुमार निगम व मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष अतहर अली लाले(नेता), महामंत्री-जियाउद्दीन (एडवोकेट) व कमेटी के मेंबर हाफिज सफीक खान, मौलाना फैज ईदगाह कमेटी अध्यक्ष, नुरहत हाशिमी आदि लोग उपस्थित रहे। जिसमे होने वाले जुलूस-ए मोहम्मदी को लेकर बातचीत की गई और निर्णय लिया गया की कोरोना संक्रमण को लेकर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर शहर में 30 अक्टूबर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी यानी बारह-रबी-उल अव्वल पर निकलने वाला जुलूस ए मोहम्मदी इस बार नहीं निकाला जाएगा। कोरोना संक्रमण के चलते मरकजी सीरत कमेटी ने जुलूस को स्थगित करने का निर्णय लिया है।इसके अलवा कमेटी द्वारा प्रस्ताव भी रखा गया उन्होंने कहा जो तमाम मस्जिदें हैं शहर की उनमें जो भी बीस से पच्चीस लोग नमाज पढ़ते हैं वह अपने इमाम के साथ एक छोटे झंडे को लेकर अपने मोहल्ले का चक्कर लगाकर मस्जिद में उसका समापन कर सके ।साथ मे रोशनी को लेकर जो रोडो पर सजावट हुआ करती थी वह भी नही की जाएगी सिर्फ मस्जिदों और गाली मोहल्लों में सजावट की जाएगी और जलसा का कार्यक्रम भी कोरोना संक्रमण के नियमो का पालन करते हुये स्थानीय लोगों व स्थानीय मौलाना के द्वारा मस्जिदों में संपन्न कराया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *