चोरी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर की पिटाई
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 9 March, 2021 20:45
- 3189

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
चोरी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर की पिटाई
रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के तौधकपुर गांव में मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में एक हिस्ट्रीशीटर अमित त्रिवेदी नाम के शख्स की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से हिस्ट्रीशीटर को छुड़वाया और उसकी हालत बिगड़ने पर आनन-फानन 108 एंबुलेंस के द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मारपीट करने वाले दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। और आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अमित त्रिवेदी नाम का हिस्ट्रीशीटर व्यक्ति है जो गांव में आए दिन ऐसी घटनाओं को अंजाम देता है। इसकी शिकायत कई बार स्थानीय पुलिस थाने में की गई है लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है।
वही रायबरेली जिला अस्पताल में तैनात डॉ एसके सिंह के द्वारा बताया जा रहा कि कि पुलिस द्वारा अमित त्रिवेदी नाम के शख्स को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था जहां उसकी हालत गंभीर है इलाज चल रहा है।
रायबरेली पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के द्वारा बताया जा रहा कि मामला संज्ञान में आया है अमित त्रिवेदी नाम का हिस्ट्रीशीटर व्यक्ति है।गांव के किसी व्यक्ति की मोटरसाइकिल उठा ले गया था जिसके बाद विवाद हुआ विवाद के दौरान युवक को गंभीर चोटें आई हैं जिसका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है और आगे की कार्यवाही स्थानीय पुलिस के द्वारा की जा रही है फिलहाल इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है।
Comments