काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र के द्वारा अल्पाहार का वितरण किया गया।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 6 April, 2020 20:52
- 1884

वाराणसी।
सोमवार/विवरण-
काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र के द्वारा अल्पाहार का वितरण किया गया।
सुबह सेवा- पोहा दही के पैकेट विभिन्न स्थानों पर वितरित किया गया।
एसडीएम सदर -- 150 पैकेट
लक्ष्मी कुंड 50
ब्रह्मनाल 30
मीरघाट 12
रजनीश। 30
नगवां 50
डॉ संजय 100
सफाईकर्मी 30
कुष्ठ आश्रम 100
अनूप सिंह 50
जंगमबाड़ी 30
शाम सेवा में- वेज खिचड़ी-
डीएम वाराणसी- 500 पैकेट
एसडीएम 100
सुजाबाद पड़ाव 150
कैंटोमेंट 50
धीरेन्द्र सिंह कलिमहाल 60
कुष्ठ आश्रम 100
रजनीश। 50
जंगमबाड़ी 40
शिवाला 12
ललिता घाट 30
मीर घाट 12
लक्षमी कुंड 50
अतिरिक्त 100
इस पुनीत कार्य में कुल 35 कर्मचारी सवादर लगे।
सुरक्षित अपने-अपने घरों में रहें तभी स्वस्थ रहेंगे।
-अनावश्यक घर से बाहर न निकले।
महंत/मुख्य न्यासी
रामेश्वर पूरी
राकेश आर॰ तोमर पत्रकार वाराणसी
Comments