कोरोना वायरस से उत्पन्न हुए संकट के दौरान समाजसेवी दिनेश लोधी व उनकी टीम द्वारा उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा के नेतृत्व में मोहनलालगंज के मऊ गांव में राशन सामग्री, सब्जी नमक मसाले आदि अन्य जरूरी सामान सहित मास्क का वितरण किया गया
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 10 April, 2020 20:15
- 1902

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-सुरेंद्र शुक्ला
कोरोना वायरस से उत्पन्न हुए संकट के दौरान समाजसेवी दिनेश लोधी व उनकी टीम द्वारा उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा के नेतृत्व में मोहनलालगंज के मऊ गांव में राशन सामग्री, सब्जी नमक मसाले आदि अन्य जरूरी सामान सहित मास्क का वितरण किया गया
कोरोना वायरस से उत्पन्न हुए संकट के दौरान लाॅकडाउन में जरुरतमंदों की मदद के क्रम में आज शुक्रवार को समाजसेवी दिनेश लोधी व उनकी टीम द्वारा उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा के नेतृत्व में मोहनलालगंज के मऊ गांव में राशन सामग्री, सब्जी नमक मसाले आदि अन्य जरूरी सामान सहित मास्क का वितरण किया गया इसके अलावा समूचे गांव में दवा का छिड़काव भी किया गया खाद्य सामग्री वितरण के उपरान्त जहां वरिष्ठ पत्रकार एवं उ०प्र० श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष नवीन वर्मा द्वारा लोंगो से अपने घर में रहने, साफ सफाई का विशेष ध्यान देने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की अपील की गई वहीं यदुकुल जनस्वाभिमान जनसेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार यादव, ने लोगों से घर से निकलते समय मास्क लगाकर निकलने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की गई। इस मौके पर समाजसेवी यदुकुल जनस्वाभिमान जनसेवा समिति के जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र यादव "बाबा" , किशन यादव, सागर यादव दादा, पंकज राजपूत, धर्मराज यादव, राहुल सिंह, मंगल कश्यप, मुनेन्द्र यादव, अरविन्द रावत, विजय रावत, पंकज राजपूत, श्रवण यादव, संदीप गौतम, दासू गौतम, धर्मराज रावत, मंगल कश्यप, राजेश, भानू यादव, सनोज यादव, अमर रावत आदि सभी साथी मौजूद रहे ।
Comments