अमूल्या पुत्री मुरलीधर पाण्डेय डीडी न्यूज़ ने गिटार खरीदने के लिए जमा पैसे का गुल्लक कोवड-19 से प्रभावितों के सहायतार्थ सौंपा
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 7 April, 2020 00:35
- 3585

Prakash prabhaw news
गुल्लक कोवड-19 से प्रभावितों के सहायतार्थ सौंपा, इसी प्रकार की सहायता
रिपोर्टर-- राकेश आर॰ तोमर
वाराणसी न्यूज़
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को आज एक बच्ची अमूल्या पुत्री मुरलीधर पाण्डेय डीडी न्यूज़ ने गिटार खरीदने के लिए जमा पैसे का गुल्लक कोवड-19 से प्रभावितों के सहायतार्थ सौंपा, इसी प्रकार आईएमए के अध्यक्ष डा आलोक भारद्वाज द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु ढ़ाई लाख का चेक, कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी बी, नरिया की ओर से राजन गौतम, सुभाष सिंह तथा अनुराधा राय द्वारा इण्डियन रेडक्रास सोसायटी, वाराणसी फंड हेतु रु 51 हजार का चेक, रामनरेश सिंह पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट परिवहन बार एसोसिएशन की ओर से रु 35000 सहयोग राशि, भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा इण्डियन रेडक्रास सोसायटी, वाराणसी फंड में एक लाख का चेक सौंपा गया।
कोविड-19 की आपदा में फंसे लोगों की सहायता हेतु एचडीएफसी बैंक के रथ यात्रा शाखा में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, वाराणसी के नाम से जिला प्रशासन वाराणसी द्वारा खोले गए खाते में आज दिनांक 06-04-2020 को जिलाधिकारी महोदय, वाराणसी के आशुलिपिक श्री राकेश कुमार द्वारा व्यक्तिगत रूप से अपनी तनख्वाह से रुपया 15,000 का चेक जिलाधिकारी महोदय को दान स्वरूप दिया गया । श्री राकेश कुमार, आशुलिपिक, जिलाधिकारी द्वारा अन्य सरकारी कर्मचारियों से भी अपील की गई कि वे भी अपनी स्वेच्छा से कोविड-19 की आपदा में फंसे लोगों की सहायता हेतु आगे आएं और स्वेच्छा से दान करें, ताकि सब के सहयोग से इस आपदा पर काबू पाया जा सके
Comments