हॉटस्पॉट एरिया की हकीकत जानने पहुंचे एस डी एम व सीओ सिराथू
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 May, 2020 08:31
- 4312

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 14/05/2020
रिपोर्ट- रविकान्त साहू चीफ ब्योरों
हॉटस्पॉट एरिया की हकीकत जानने पहुंचे एस डी एम व सीओ सिराथू
लॉक डाउन का पालन व उचित दूरी बनाए रखे- रामवीर सिंह
कौशाम्बी। कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मिलने से उपजिलाधिकारी सिराथू राजेंद्र श्रीवास्तव और सीओ सिराथू रामबीर सिंह व एसओ कोखराज और चोकी प्रभारी शहजादपुर मय फोर्स के साथ बमरौली गॉव में एलाउंस कर लोगो को उचित दूरी व लॉक डाउन का पालन करने के लिए गॉव में घूमकर लोगो को से अपील किया। और सभी लोगो से कहा कि घर मे रहे। बहुत जरूरी काम पड़े तभी बाहर जाये। सीओ सिराथू रामबीर सिंह का कहना है कि लॉक डाउन के चलते सोशल डिस्टेंशन का पालन करे ।और महमदपुर व बघेलापुर और बमरौली गॉव में कोरोना पॉजिटिव मिलने से गॉव को हॉटस्पॉट होने से कोई भी व्यकित गॉवो से न बाहर जायेगा और न ही बाहर का कोई व्यकित गाँवो के अन्दर आ सकेगा । तीनो गॉवो के मुख्य मार्ग को बैरिकेडिंग कर दिया गया है ।
Comments