हरियाली पर ग्रहण लगा रही है बिहार क्षेत्र में चल रही अवैध आरा मशीन
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 31 August, 2020 06:30
- 3561

PPN NEWS
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
30/08/2020
हरियाली पर ग्रहण लगा रही है बिहार क्षेत्र में चल रही अवैध आरा मशीन
बाघराय क्षेत्र के बिहार बाजार के अवतरपुर के मध्य में अवैध रूप से चल रही आरा मशीन हरे भरे फलदार वृक्षों पर कटाई करा कर नष्ट किया जा रहा है । सूत्रों की माने तो बिहार बाजार का रहने वाला कमर अली अवैध रूप से वन विभाग कर्मचारियों को मिलाकर आरा मशीन चला रहा है और क्षेत्र के फलदार वृक्ष आम और महुआ की कटाई करवाता है।
जिसकी जानकारी वन विभाग के डीएफओ प्रतापगढ़ को अवगत करवाया गया नही हो रही कार्यवाही और उनके संज्ञान के बाद पुनः हरियाली को तहस-नहस करने में लगा है आरा मशीन संचालक और उसके इस काम में वन विभाग के कुछ छोटे कर्मचारी भी साथ दे रहे हैं।
अब बड़ा सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ हर साल पूरे प्रदेश में करोड़ों अरबों वृक्षों को लगवा कर प्रदेश को हरा-भरा रखना चाहते हैं पर वही पर कमरअली जैसे वन माफिया फलदार वृक्षों को कटवा कर पूरे हरियाली को तहस-नहस करने पर लगे हैं। अब देखना यह है वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हैं या नहीं।

Comments