हरदोई में 02 से 10 मई तक पूर्ण रूप से वार्डवार लॉकडाउन रहेगा: सिटी मजिस्ट्रेट
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 1 May, 2020 19:37
- 2677

Prakash prabhaw news
हरदोई में 02 से 10 मई तक पूर्ण रूप से वार्डवार लॉकडाउन रहेगा: सिटी मजिस्ट्रेट
पेट्रोल पंप व बैंक भी बंद रहेंगी, घर मे रहकर थर्मल स्कैनिंग जरूर कराएं
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
हरदोई नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने अवगत कराया है कि जनपद में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कराई जा रही थर्मल स्कैनिंग के अन्तर्गत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शहर में तीन चरणों में 02 मई से 10 मई 2020 के बीच वार्डवार पूर्ण लाॅकडाउन कराकर वार्ड के निवासियों की थर्मल स्कैनिंग एवं वार्डो में सेनेटाईजेशन कराया जायेगा और इस दौरान उस क्षेत्र की सभी दुकानें, बैंक, पेट्रोल पम्प आदि बन्द रहेगें।
श्री यादव ने बताया कि नगर पालिका परिषद हरदोई में 02 से 04 मई तक वार्ड नम्बर 9, 22, 15, 01, 16, 26, 04, 13 एवं वार्ड नंबर 12 में थर्मल स्कैनिंग एवं सेनेटाइजेशन कराया जायेगा। इसी तरह 05 से 07 मई तक वार्ड नम्बर 08, 19, 25, 17, 10, 20, 21, 24 व 18 में तथा 08 मई से 10 मई 2020 तक वार्ड नम्बर 02, 06, 03, 23, 11, 14, 05 एवं वार्ड नम्बर 07 में वार्ड निवासियों की थर्मल स्कैनिंग एवं वार्डो को सेनेटाइज किया जायेगा। नगर मजिस्ट्रेट ने नगर वासियों से कहा है कि अपने वार्ड की निर्धारित तिथि को घर में उपस्थित रहकर परिवार के साथ थर्मल स्कैनिंग अवश्य करायें और इस कार्य में प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सहयोग करें तथा लाॅकडाउन एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन अनुशासित नागरिक की तरह करें।
Comments