हरदोई जिले में कोरोना से पहली मौत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 13 June, 2020 22:36
- 2185

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ हरदोई
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
हरदोई जिले में कोरोना से पहली मौत!
55 वर्षीय पुरुष, निवासी - करीम नगर, हरदोई की आज दिनाँक 13 जून 2020, शाम 7 बजकर 50 मिनट पर कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गयी।
रोगी को 6 जून को संक्रमण की पुष्टि के उपरांत भर्ती किया गया था। रोगी को viral encephalitis हो गयी थी। सामान्य भाषा में समझ सकते हैं कि संक्रमण का असर दिमाग तक पहुंच गया था। समस्त प्रयासों के बावजूद रोगी को बचाया नही जा सका।
Comments