हर्रायपुर क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मोहर्रम का जुलूस
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 10 August, 2022 21:45
- 579

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 09/08/22
हर्रायपुर क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मोहर्रम का जुलूस
कौशाम्बी। कोखराज थाना अंतर्गत हर्रायपुर चौकी इलाके में मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। व्यवस्था को लेकर पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। हर्रायपुर शोभना बसेड़ी व उमरछा आदि गांवों में शांति के साथ मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों के साथ तहसीलदार दीपका सिंह की टीम शामिल रही ताजिया दार या हुसैन की याद में मातम मनाते हुए आलम चंद से चौराहे होते हुए करबला में पहुंचे। ताजिया दारों ने तिरंगा झंडा को सम्मान पूर्वक लगा कर ताजिया जुलूस की शुरुआत करते हुए सभी ताजिया दारो ने देश प्रदेश में मानवता के प्रति अमन चैन के लिए दुआ मांगी और लोगों में लंगर वितरण भी किया इसी तरह इलाके के अन्य गांव में भी मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस चौकी प्रभारी के सहयोग में सम्पन्न कराया गया है।
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
Comments