होली व शबे बारात त्योहार मिल जुलकर मनाये - एसओ कोखराज
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 March, 2023 20:54
- 491

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
होली व शबे बारात त्योहार मिल जुलकर मनाये - एसओ कोखराज
कौशाम्बी। थाना कोखराज में होली के त्योहार व शबे बारात के उपलक्ष्य में पीस कमेटी की मीटिंग बुलाई गयी, जिसमे सभी ग्राम सभा के प्रधान व क्षेत्रीय गणमान्य लोगों की उपस्थिति में क्षेत्र के बारे में जानकारी लिया गया व सभी लोगों से पूछा गया कि यदि आप लोगों को कही भी कोई दिक्कत नहीं होगी। दो पहिया वाहन पर शराब पी कर स्टंट व तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी और चौकी प्रभारी ने भरवारी कस्बे में रोड पर दुकान लगा कर जाम लगा रहे लोगों को चेतावनी दिया कि नियम का पालन करते हुए अपनी दुकानें रोड पर न लगाए। यदि नियम का उल्लंघन किया तो कार्यवाही होगी। मौके पर चौकी प्रभारी सियकान्त चौरसिया भरवारी, इंस्पेक्टर राकेश कुमार, महेंद्र कुमार सिंह, रितेंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह, आशीष कुमार व क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments