हज यात्रियों का पहला जत्था आज पहुंचेगा लखनऊ
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 July, 2022 16:11
- 1800

PPN NEWS
लखनऊ
रिपोर्ट मोनू सफी
हज यात्रियों का पहला जत्था आज पहुंचेगा लखनऊ
हज यात्रियों का पहला जत्था आज लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा जिस को रिसीव करने के लिए खुद हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा मौजूद रहे साथ में दारुल उलूम के प्रवक्ता सुफियान निजामी भी एयरपोर्ट पर हज से वापस आए लोगों का स्वागत करने के लिए मौजूद रहे हज यात्रियों को रिसीव करने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग।
हज यात्रियों को रिसीव करने पहुंचे हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने कहा हमारे उत्तर प्रदेश हज कमेटी की तरफ से 8701 लोग हज पर गए थे वह वापस आ गए हैं बहुत खुशी की बात है उत्तर प्रदेश सरकार ने बहुत अच्छा इंतज़ाम किया था जिनको हज के लिए भेजा था और आज हाजी की शक्ल में वह वापस आ गए हैं सरकार हमेशा ऐसे ही खड़ी रहेगी योगी जी और मोदी जी का हम धन्यवाद करेंगे उन्होंने बहुत अच्छा इंतजाम किया था 2 साल के बाद हज हुए हैं हम सभी लोगों ने मिलकर उत्तर प्रदेश हज कमेटी ने मिलकर अच्छे से हज को अंजाम दिया है जितने भी हाजी लौट कर आए हैं सभी ने योगी सरकार की और मोदी सरकार की तारीफ की है।
हज पर लौटे लोगों का स्वागत करने पहुंचे दारुल उलूम के प्रवक्ता सुफियान निजामी ने कहा जो लोग आज हज से वापस आए हैं उनसे दुआ कराना मुल्क की तरक्की के लिए सूबे की तरक्की के लिए और शहर की तरक्की के लिए हम सब के लिए लाजमी है और उन सब का स्वागत किया गया जो इंतजाम किए गए थे उस इंतजाम को लेकर सभी हाजी बहुत खुश हैं ।
Comments