गुरुमुखी भाषा ज्ञान के लिए गुरुद्वारे में चलेंगी कक्षाएं
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 June, 2023 16:49
- 820

PPN NEWS
गुरुमुखी भाषा ज्ञान के लिए गुरुद्वारे में चलेंगी कक्षाएं
लखनऊ। गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही बच्चों के मन में यही सवाल उठता है कि वे कैसे इन छुट्टियों में अपना समय बिताएंगे। ये सवाल केवल बच्चों को ही नहीं बल्कि उनके अभिभावकों को भी परेशान करता है कि बच्चों की छुट्टियां कैसे बीते। ऐसे में सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी लखनऊ ने बच्चों के ज्ञान को बढ़ाने के साथ-साथ उनकी छुट्टियों का भी समाधान निकाल दिया है।
प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी लखनऊ श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी ने शहर के विभिन्न गुरुद्वारों में गर्मी की छुट्टियों में गुरुमुखी (पंजाबी) भाषा का ज्ञान प्रदान करने के लिए एक माह की कक्षायें चलाने का निर्णय लिया है।
गर्मी की छुट्टियों में चलने वाली उक्त कक्षाओं के लिए गुरुद्वारा सदर लखनऊ में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया जिसमें सिख धर्म के विद्वान डा. सत्येंद्र पाल सिंह, स. मनमीत सिंह एवं स. सरबजीत सिंह बख्शीस ने बच्चों को माँ बोली पंजाबी की जानकारी दी। दैनिक जीवन में पंजाबी भाषा का प्रयोग, पंजाबी लिपि की एवं सिक्ख गुरु साहिबान द्वारा गुरवाणी मे गुरुमुखी (पंजाबी) के प्रयोग, उसके महत्व एवं पंजाबी भाषा के विभिन्न पहलुओं के बारे में वहां उपस्थित लोगों को अवगत कराया l इस अवसर पर डा. साहेब द्वारा लिखित दो नयी पुस्तकें सोसाइटी के चेयरमैन कृपाल सिंह ऐबट को भेंट की गयीं l
इस अवसर पर स. मनमीत सिंह बंटी, स. सरबजीत सिंह एवं सोसाइटी के अन्य सदस्यों उपस्थित रहे।
Comments